B.A./B.Sc. (General) 1st Semester
1128 GEOGRAPHY (Hindi Medium)
Paper-I Physical Geography-I: Geomorphology
Time Allowed: Three Hours] [Maximum Marks: 60
नोट :-
(1) सभी में से पांच प्रश्न करें।
(2) प्रश्न संख्या 1 अनिवार्य है।
(3) बाकी चार यूनिटों में प्रत्येक में से एक प्रश्न करें।
(4) चित्रों को विशेष क्रेडिट दिया जाएगा।
(5) रंगीन पेन्सिल, स्कैच पैन तथा ब्लैंक स्टैंसिल का उपयोग करने की अनुमति है।
1. कोई 10 भाग, प्रत्येक की लगभग 25 शब्दों में संक्षिप्त व्याख्या करें: 10x2-20
(i) जलवायु विज्ञान का विषय-वस्तु ।
(ii) किस आधार पर पृथ्वी की परत ऊपरी परत और निचली परत में विभाजित की जाती है।
(iii) महाद्वीपीय बहाव सिद्धांत को प्रस्तावित करने वाले विद्वान का नाम लिखें तथा कब प्रस्तावित किया यह लिखें।
(iv) अन्तर्भेदी और नि:स्रावी आग्नेय चट्टानों के बीच अंतर स्पष्ट करें।
(v) पी-वेव्स की चार विशेषताएं ।
(vi) चट्टान और खनिज के बीच उदाहरण सहित अंतर स्पष्ट करें।
(vii) उत्तेजनात्मक बलों द्वारा पृथ्वी की परत को प्रभावित करने वाले चार विभिन्न तरीके लिखें।
(viii) जियोसिंकलाइन (Geosyncline) सिद्धांत का मूल विचार क्या है।
(ix) निष्क्रिय और विलुप्त ज्वालामुखी के बीच अंतर स्पष्ट करें।
(x) मोनोक्लीनल फोल्ड (Monoclinal folds) को परिभाषित करें।
(xi) लैपी और पोल्ज किस जियोमोर्फिक एजेंट से जुड़े हुए हैं?
(xii) भूकंप के चार कारण बताएं।
(xiii) नदी क्रिया द्वारा चट्टान कण वहन करने के तीन तरीके लिखें।
(xiv) इंटरमोंटेन पठारों को परिभाषित करें और दो उदाहरण दें।
(xv) होस्ट (Horst) और रिफ्ट को परिभाषित करें ।
यूनिट-1
आइसोस्टेसी (Isostacy) को परिभाषित करें। बॉवी और प्रैट द्वारा दिए गए आइसोस्टैटिक सिद्धांत की व्याख्या करें। आरेखों के साथ विस्तृत करें। 2+8=10
3. पृथ्वी के अन्तर की भौतिक संरचना और रासायनिक गठन की व्याख्या प्रमाण सहित करें।
यूनिट-II
4. ओरोजेनिक और एपीरोजेनिक हलचलों को परिभाषित करें। संपीडन बलों से जुड़े लैंडफॉर्म का विस्तृत विवरण दें। 2+8=10
5. भूकंप क्या है ? इसके कारणों, प्रकारों और विश्व वितरण का विस्तृत विवरण दें। 2+8=10
यूनिट-III
6. चट्टानों का परिभाषित और वर्गीकृत करें। रूपांतरित चट्टानों के गठन, प्रकार और विशेषताओं की व्याख्या करें। 2+8=10
7. प्रमुख लैंडफॉर्म को परिभाषित और वर्गीकृत करें। मैदानों के गठन के तरीकों, प्रकार और आर्थिक महत्व पर चर्चा करें। 2+8-10
यूनिट-IV
8. ग्लेशियर द्वारा उत्पादित क्रिया और लैंडफॉर्म लक्षणों की विस्तार से चर्चा करें।
9. जीयोमोर्फिक एजेंटों को परिभाषित करें। भूमिगत पानी से जुड़े लैंडफॉर्म लक्षणों का विस्तार से वर्णन करें । 2+8-10
0 comments:
Post a Comment
North India Campus