B.A./B.Sc. (General) 2nd Semester
Sociology - Hindi Medium
Paper-Sociology Stratification
Time Allowed: Three Hours] [Maximum Marks: 90
नोट :- (1) कुल पाँच प्रश्न करें, प्रश्न संख्या 1 अनिवार्य है।
(2) प्रत्येक यूनिट में से एक प्रश्न चयन करते हुए, चार प्रश्न करें।
(3) सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
1. कोई नौ भाग, प्रत्येक 4-6 लाइनों में करें :
(i) सामाजिक स्ट्रेटम
(ii) प्रेस्टीज
(ii) उत्पादन के साधन
(iv) वर्ग संघर्ष
(v) शक्ति
(vi) जाति
(vii) स्वयं में वर्ग
(vii) रूढ़िवादी
(ix) भेदभाव
(x) लिंग भेदभाव
(xi) इंटर-जनरेशनल मोबिलिटी
(xii) आय। 2x9=18
यूनिट-1
2. सामाजिक असमानता क्यों मौजूद है व्याख्या करें और इसके विभिन्न प्रकारों पर चर्चा करें।
अथवा
3. सामाजिक स्तरीकरण को परिभाषित करें और इसकी विशेषताओं के बारे में विस्तार से व्याख्या करें। 18
यूनिट-II
4. वर्ग संघर्ष के कार्ल मार्क्स सिद्धांत की व्याख्या करें।
अथवा
5. डेविस और मूर के स्तरीकरण के सिद्धांत की व्याख्या करें। 18
यूनिट-III
6. स्तरीकरण के स्वरूपों के रूप में वर्ग और जाति के बीच इंटरफेस पर चर्चा करें।
अथवा
7. समाज में लैंगिक असमानता के विभिन्न संकेतकों पर चर्चा करें। 18
यूनिट-IV
8. सामाजिक गतिशीलता क्या है ? इसके विभिन्न प्रकारों की उदाहरण सहित व्याख्या करें।
अथवा
9. विस्तार से चर्चा करें कि शिक्षा और व्यवसाय सामाजिक गतिशीलता को कैसे प्रभावित करते हैं। 18
0 comments:
Post a Comment
North India Campus