B.A. / B.Sc. (Hons.) 4th Semester
Hindi Paper-II
Time allowed: 3 Hours] [Max. Marks: 90
सभी प्रश्न अनिवार्य है।
1. क) निम्नलिखित में से किसी एक सप्रसंगव्याख्या करें तथा काव्य-सौन्दर्य भी स्पष्ट करें-
(i) जिसके अरुण-कपोलों वी की मतवाली सुन्दर छाया में।
अनुरागिनी उषा लेती थी निज सुहाग मधुमाया में।
उसकी स्मृति पाथेय बनी है थके पथिक की पन्था की।
सीवन वो उधेड़ वार देखोगे क्यों मेरी वान्या की?
अथवा
(II) हंस, झिलमिल हो लें तारा गन,
हँस, खिलें कुल्ज में सकल सुमन,
हँस, बिखरें मधु मरन्द के वन,
बन वर संमृति के नव जम बन।
ख) अशोका की चिन्ता' कविता वा प्रतिपाय तथा भाषासौन्दर्य स्पष्ट करें।
अथवा
प्रलय की छाया में वावि की चिन्ता का विषय क्या है? काविता दी शिल्पगत विशिष्टताओं पर भी विचार कीजिए।
2. किन्ही दस वाक्यों का हिन्दी में अनुवाद कीजिए -
(i) A brief note is placed below.
(ii) Ascertain the position please.
(ii) Copy is enclosed.
(IV) Delay should be avoided.
(V) Expedite action.
(vi) I have no remarks to offer.
(vii) Forioarded and recommended
(viii) Needful has been done.
(IX) Reminder may be sent.
X Orders may be issued.
(xi) put up the relevant papers.
(xii) specific reason may be given.
(xiii) Verified and found correct.
(xiv) Brief resume of the case is given below.
(xv) Application may be rejected.
(xvi) Await reply
(xvii) Await further report
(xviii) Disciplinary proceedings may be initiated.
(xix) Enquiry may be conducted
(xx) Inform all concerned.
3. निम्नलिखित विषयों में से विासी एका पर निबन्ध लिखें
(i) कथाकार प्रेमवन्द
(ii) कविवर जयशंवार प्रसाद
(iii) नारी : घर और नौवारी
(IV) भ्रण्टाचार
(v) साम्प्रदायिकता एक अभिशाप
(VI) युवा-वर्ग और राजनीति
(VI) राजनीति का अपराधीकारण
4. टिप्पणी संबंधी नियमों का उल्लेख कीजिए।
अथवा
प्रारुपण विसेवाहते हैं? प्रारुपण संबंधी नियमों की चर्चा कीजिए?
5. रेडियो के लिए लेखन की विधि का विस्तार से वर्णन करें ।
अथवा
समाचार पत्रों के लिए लेखन-विधि की विशिष्टता बतलाएं।
6. अ) उपसर्ग किसे कहते हैं, उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए।
आ) किन्ही चार शब्दों के शुद्ध रूप लिखें:
उजवल , सनयासी, इतिहासिक, परनाम, निश्पक्षता
0 comments:
Post a Comment
North India Campus