B.A. /B.Sc. (General) 4th Semester
Public Administration - Hindi Medium
Paper-Financial Administration with Special Reference to India
Time Allowed: Three Hours] [Maximum Marks: 90
(हिन्दी माध्यम)
नोट: Attempt five questions in all. Question No. 1 is compulsory.
Attempt the rest of the four questions, selecting one question from each Unit. Each question carries 18 marks.
1. अनिवार्य प्रश्न : कोई नौ à¤ाग करो। प्रत्येक प्रश्न के 2 अंक हैं :
(i) à¤ूल का नियम क्या है ?
(ii) शून्य-आधारित बजट क्या है ?
(iii) वित्तीय प्रशासन को परिà¤ाषित करो।
(iv) à¤ारत में लेखा-परीक्षण को लेखा से अलग कब किया गया था ?
(v) पॉलिसी कट प्रस्ताव क्या है ?
(vi) à¤ारत की आकस्मिक निधि क्या है ?
(vii) धन विधेयक क्या है ? (
vii) वित्त आयोग की नियुक्ति कौन करता है ?
(ix) अनुच्छेद 148 का क्या अर्थ है ?
(x) लोक ऋण को परिà¤ाषित करो।
(xi) VAT के दो गुण बताओ।
(xii) लेखा-परीक्षण के दो प्रकारों का उल्लेख करो।
यूनिट-I
2. बजट को परिà¤ाषित करो। इसके सिद्धान्तों पर चर्चा करो।
3. à¤ारत में बजट कैसे अधिनियमित/पारित किया जाता है ?
यूनिट-II
4. केंद्र और राज्य के दरमियान वित्तीय संबंधों पर चर्चा करो।
5. संघ वित्त आयोग की रचना और कार्यों पर चर्चा करो।
यूनिट-III
6. à¤ारत के कम्प्ट्रोलर और ऑडिटर जनरल की नियुक्ति, कार्यों और à¤ूमिका पर चर्चा करो।
7. किन्हीं दो पर नोट लिखो
(क) घाटे का वित्तकरण
(ख) राजकोषीय घाटा
(ग) लोग खर्च।
यूनिट-IV
8. विधान मंडल वित्तीय प्रशासन पर नियंत्रण कैसे करता है ?
9. लोक अनुमान समिति की रचना, कार्यों और उपयोगिता पर चर्चा करो।
0 comments:
Post a Comment
North India Campus