M.A History 4th Semester
History and Historiography - Hindi Medium
Paper-II
Time Allowed: Three Hours] [Maximum Marks: 80
(हिन्दी माध्यम)
Note :
Question No. 1 is compulsory.
Attempt any ten questions in 25 30 words each.
Each question carries 2 marks.
Attempt any four essay-type questions, selecting at least one from each of Units I, II, III, and IV.
Each question carries 15 marks.
(1) इतिहास पद को परिभाषित करो।
(2) ऐतिहासिक तथ्य क्या है और इसे कौन बनाता है ?
(3) इतिहास का क्षेत्र विस्तृत कैसे हुआ है?
(4) क्या आप सहमत हो कि इतिहास में निरपेक्ष सत्य मिथ है?
(5) इतिहास को विज्ञान मानने के दो कारण बताओ।
(6) समाज विज्ञान और इतिहास के संबंध को संक्षिप्त रूप में स्थापित करो।
(7) एनल स्कूल से क्या तात्पर्य है?
(8) प्रशासक-इतिहासकार कौन थे?
(9) इतिहासकारी के राष्ट्रवादी स्कूल की दो कमियों का उल्लेख करो।
(10) जेम्स मिल की रचनाओं के दो लक्ष्यों का वर्णन करो।
(11) इतिहास लिखने में प्राथमिक स्रोत किस तरह सहायक हैं?
(12) इतिहासकारी के माक्सवादी स्कूल की दो क्षमतायें क्या हैं?
(13) उपाश्रित इतिहासकार किन्हें कहा जाता है?
(14) उत्तर-आधुनिकतावाद को परिभाषित करो।
(15) अर्थशास्त्र इतिहास के लिए कैसे उपयोगी है ?
यूनिट-I
II. इतिहास के कारणत्व से संबंधित निर्धारणवाद और अवसर के पक्षों की सविस्तार व्याख्या करें।
II. इतिहास के अध्ययन के महत्व का मूल्यांकन करो।
यूनिट-II
IV. एनल स्कूल की विशेषताओं की आलोचनात्मक समीक्षा करो।
v. इतिहास की जानकारी को बढ़ाने में पुरातत्व और भूगोल कैसे सहायक हैं?
यूनिट-III
VI. विलियम जोन के विशेष हवाले से प्राच्यविदों के लक्ष्यों, सरोकारों और योगदान का ऐल्लेख करो।
VII. राष्ट्रवादी इतिहासकारी के उभार, मान्यताओं, क्षमताओं और सीमाओं पर सविस्तार चर्चा करो।
यूनिट-IV
VIII. मार्क्सवादी इतिहासकारों के नए परीप्रेक्षयों का मूल्यांकन करो ।
IX. उपाश्रित इतिहासकारी को गैर-अभिजात इतिहासकारी क्यों कहा जाता है?
0 comments:
Post a Comment
North India Campus