MA History 4th Semester
Punjab in the Twentieth Century (HIS - 126)
(Compulsory) Hindi Medium
Paper-I
Time Allowed: Three Hours] [Maximum Marks: 80
Note: The candidate is required to attempt five questions in all. Question No. 1 is compulsory. Attempt any ten short answer-type questions. Each question will carry 2 marks. Attempt four essay-type questions, one each from four Units. Each question will carry 15 marks.
I. कोई दस प्रश्न करो। हरेक प्रश्न का उत्तर 25-30 शब्दों में दो :
(1) पंजाब भूमि संक्रामण अधिनियम, 1901
(2) सरदार किशन सिंह
(3) बाबा गुरदित्त सिंह
(4) सर फ़ज़ल-ए-हुस्सैन
(5) गुरूद्वारा रकाब गंज घटना
(6) मूल मामले
(7) किशन सिंह गड़गज्ज
(8) सोहण सिंह जोश
(9) बाबा खड़क सिंह
(10) केंद्रीय सिख संघ
(11) लौहार प्रस्ताव, 1940
(12) आज़ाद पंजाब स्कीम
(13) सिकंदर-बलदेव सन्धि
(14) सच्चर फार्मूला
(15) पैप्सू (PEPSU)।
यूनिट-I
II. 1907 के कृषिक आंदोलन पर विस्तृत नोट लिखो।
III. गदर लहर पर विस्तृत नोट लिखो।
यूनिट-II
IV. बब्बर अकाली लहर पर विस्तृत नोट लिखो।
V. पंजाब राजनीति में 1930 तक वामपंथी दलों की भूमिका की आलोचनात्मक समीक्षा करो।
यूनिट-III
VI. प्रान्तिक स्वायतता के अधीन संघवादियों की कार्य-व्यवस्था पर चर्चा करो।
VII. पंजाब के लोगों पर 1947 के विभाजन के विभिन्न प्रभावों पर चर्चा करो।
यूनिट-IV
VIII. पंजाबी सूबा बनाने के लिए प्रमुख परिस्थितियों को अंकित करो।
IX. 1966 के पंजाब के पुनर्गठन अधिनियम पर सविस्तार चर्चा करो।
0 comments:
Post a Comment
North India Campus